सिलीगुड़ी, 5 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 10 नंबर वार्ड महाकाल पल्ली में एक घर में हुई चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, प्रतिभा दत्ता अपने बेटे संजय के साथ पिछले दो साल से इस घर में किराये पर रह रही थी। बीते चार दिनों से प्रतिभा अपनी दीदी के घर डाबग्राम गई हुई थी, जबकि संजय हर रात अपने काम के बाद घर लौटता था। लेकिन जब वह बीती रात करीब 9 बजे घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का टूटा हुआ ताला और सारा सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। घर की अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे 50 हजार रुपये से अधिक नगद और सोने के गहने गायब थे। इस घटना की जानकारी तुरंत पानीटंकी चौकी पुलिस को दी गई, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।