सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर (नि.सं)। एक घर की मंदिर से भगवान की मुर्ति चोरी कर बदमाश फरार हो गया। यह घटना प्रधान नगर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस संलग्न 46 नंबर वार्ड स्थित गणेश घोष कॉलोनी की है। घर मालिक शांति दास के घर में बने मंदिर से बदमाश ने लाखों रुपये की चांदी की बाबा लोकनाथ की मूर्ति चोरी कर ली। बताया गया है कि बीते कल शांति दास जब नींद से उठीं तो उन्होंने मंदिर का गेट खुला देखा। अंदर जाकर देखा तो मंदिर से बाबा लोकनाथ की चांदी की मूर्ति गायब थी। शांति दास के अनुसार चोरी हुई मूर्ति कई वर्षों पुरानी थी। उसका वजन करीब 1 किलो बताया गया है। इधर,घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
