सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। वाहन किराये पर लेने के नाम पर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी हुआ वाहन भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गत 13 तारीख को सिलीगुड़ी में एक बिहार नंबर की पिकअप वेन चोरी हो गई थी। इस विषय में बिहार के रहने वाले वाहन मालिक एवं चालक समीर ठाकुर ने प्रधाननगर थाना में बीते कल एक शिकायत दर्ज करवाई। इधर, शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही जीपीएस की मदद से गुलामा संलग्न महानंद नदी किनारे से उक्त वाहन को बरामद कर लिया।
वहीं, मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से जंक्शन इलाके से आरोपी को भी गिरफ्तार लिया। आरोपी का नाम रोहित रोशन मंडल है। वो बिहार का निवासी है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पिकअप वैन के मालिक एवं चालक समीर ठाकुर को सिलीगुड़ी से सामान को बिहार ले जाने के लिए एक ऑर्डर दिया था। वहीं, सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद समीर ठाकुर एवं रोहित रोशन के दो साथी सभी मल्लागुड़ी में एक होटल के सामने खाना खाने रुके थे। तभी वाहन की चोरी हो गई थी।घटना के बाद से रोहित के दोनों साथी फरार हो गए है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
किराये पर लेने के नाम पर वाहन की चोरी, एक गिरफ्तार
15
Jan
Jan