सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम पलाश मंडल, सुजीत लामा और अजय बर्मन है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात को 26 नंबर वार्ड अंतर्गत मिलनपल्ली के सुनसान जगह पर लगभग आठ बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही लगभग पांच आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए, लेकिन तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, लोहे की रॉड और डकैती में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य हथियार बरामद किए हैं।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
