सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब इस साल धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन करने जा रही है। तीन दिवसीय सरस्वती पूजा के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से क्लब के सचिव अंशुमन चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लब पहली बार इतने बड़े रूप में सरस्वती पूजा का आयोजन करने जा रही है। 15 फरवरी को पूजा का उद्घाटन होगा।
इस दौरान 17 फरवरी तक कई सांस्कृतिक कार्यकर्म आयोजित होंगे। पत्रकार सम्मेलन के दौरान पूजा समिति के सूर्यशेखर गांगुली, बिस्वजीत दास और शुभंकर पाल उपस्थित थे। समिति की तरफ से बताया गया है कि इस वर्ष सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब थीम पूजा करने जा रही है। जो पत्रकार के जीवन पर आधारित होगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।