राजगंज,11 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनल तीन महीने से बिना देख रेख पड़ा है। आरोप है कि एसजेडीए के अधीन रहने के वाबजूद भी ट्रक टर्मिनल का ट्रक चालक इच्छा अनुसार इसका व्यवहार कर रहे है। इधर पार्किंग शुल्क लेने के लिए कोई न रहने की वजह से लाखों रुपया का रास्जव का नुकसान हो रहा है। वहीं, इस बीच इसका लाभ चोर भी उठा रहे है। बताया जा रहा है कि ट्रकों से बैटरी, ट्रक के पहिए और तेल चोरी हो रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार फूलबाड़ी बाईपास पर स्थित एसजेडीए का यह ट्रक टर्मिनल एक निजी एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा था। वेतन वृद्धि को लेकर मजदूर आंदोलन के बीच तीन महीने पहले ट्रक टर्मिनल के मैनेजर की असामयिक मौत के बाद से कोई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहा है।
मैनेजर के मौत का आरोप मालिक के ऊपर लगने के बाद से मालिक भी लंबे समय से गायब है। नतीजतन, सरकारी ट्रक टर्मिनल अव्यवस्थित रूप से पड़ा है।
ट्रक टर्मिनल के एक कर्मचारी लबलू हक ने कहा कि मैनेजर की मौत के बाद से मालिक भी गायब है, इसलिए हम काम नहीं कर सकते है। टर्मिनल बंद होने से परिवार चलाना भी आफत हो रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। हम चाहते हैं कि टर्मिनल जल्द से जल्द खुले।
वहीं, स्थानीय दुकानदार सुप्रिया खातून ने कहा कि ट्रक टर्मिनल पर कोई नहीं होने की वजह से ट्रक का सामान चोरी हो रहा है। इसलिए अब ट्रक पहले की तरह टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर रहा है। परिणामस्वरूप, हमारा व्यवसाय मंदा चल रहा है।
दूसरी ओर, भार प्राप्त एजेंसी के प्रमुख गौड़ साहा ने कहा कि सुरक्षा के अभाव के बीच श्रमिकों के आंदोलन को देखते हुए ट्रक टर्मिनल को नहीं खोला जा सकता है। नतीजतन, ट्रक टर्मिनल खुलेगा या नहीं यह फ़िलहाल नहीं कहा जा सकता है।