अलीपुरद्वार, 3 दिसंबर(नि.सं.)। अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक चापोरेर पार एक ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 12/257 के गरीबों को आवास योजना के तहत घर नहीं मिल रहा है। आवास की मांग को लेकर तृणमूल बूथ अध्यक्ष दीपक साहा धरना में बैठ गए है। आरोप है कि इलाके के अत्यंत गरीब तबके के परिवारों ने कुछ साल पहले आवास योजना के लिए अपना नाम जमा कराया था, लेकिन आवास योजना की अंतिम सूची में उनका नाम नहीं है।चापोरेर पार एक ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 12/257 के करीब 10 से 12 लोगों को आवास नहीं मिला है।
स्थानीय तृणमूल बूथ अध्यक्ष दीपक साहा आवास की मांग को लेकर शोभागंज बस स्टैंड इलाके में सड़क पर धरने में बैठ गये है। उनके साथ स्थानीय निवासी भी धरने पर बैठे है।