खोरीबाड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं)। इस बार एक तृणमूल छात्र नेता पर ड्रग तस्करी का आरोप लगा है। तृणमूल कांग्रेस का छात्र नेता सुरजीत साहा ड्रग्स की तसकरी करते हुए SSB के जाल में फंस गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह खोरीबाड़ी के पानीटंकी फ्लाईओवर पर ड्रग्स लेकर हाथ बदलने का इंतज़ार कर रहा था। उसी समय SSB ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर छात्र नेता को पकड़ लिया। SSB ने उसके पास से 102 ग्राम मार्फिन बरामद की है। बरामद ड्रग्स की मार्केट वैल्यू लाखों रुपया है। बाद में पकड़े गए छात्र नेता को SSB ने खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।आरोपी छात्र नेता को सिलीगुड़ी महकमा अदालत पेश किया गया है। आरोपी सुरजीत साहा नक्सलबाड़ी कॉलेज के तृणमूल स्टूडेंट काउंसिल से जुड़ा है।
हालांकि उसने कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन शख्स की रूलिंग पार्टी के कई प्रोग्राम में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखे गए है। इस बीच, भाजपा ने ड्रग तस्करी में तृणमूल के एक छात्र नेता की गिरफ्तारी की आलोचना की है।
