राजगंज, 22 फरवरी (नि.सं.)। तृणमूल ने ‘बांग्ला निजेर मेयेकेई चाये’ कार्यक्रम को लेकर फूलबाड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया।सोमवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फूलबाड़ी 2 नंबर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस साल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल का नारा ‘बांग्ला निजेर मेयेकेई चाये’ है।इस संबंध में जानकारी देने के अलावा तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों जैसे कि डुआरे सरकार, कन्याश्री,दीदी के बोलो, कन्याश्री, रूपश्री परियोजना समेत विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस दौरान डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक के अलावा फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत कर, फललबाड़ी 2 नंबर अंचल अध्यक्ष रबीउल करीम, नमिता कराती ,तपन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।