जलपाईगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन के घर पर छापेमारी करने के बाद विभिन्न खंमों में इस छापेमारी के खिलाफ कड़ी निंदा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने खुद इस घटना की तीव्र निंदा किया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त को तबादले करने का निर्देश जारी किया। वहीं, संजय दत्त के तबादले का निर्देश आने के बाद बेलाकोवा के विभिन्न गावों के इलाकावासियों ने उनके तबादले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया है।
तृणमूल कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार कल्याणी आज स्वप्ना बर्मन से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने स्वप्ना बर्मन के साथ बातचीत की और इस घटना के बारे में गहरा दुःख व्यक्त भी किया। कृष्णकुमार कल्याणी ने कहा कि अर्जुन पुरस्कारप्राप्त के घर में वन अधिकारियों के इस तरह के अभियान को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है।