राजगंज, 13 अप्रैल (नि.सं.)। तृणमूल और भाजपा लोकतंत्र को खून की होली में दूषित कर रहे हैं। आज राजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने यह बात कही।
राजगंज विधानसभा क्षेत्र के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बांधुनगर में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार रतन राय के समर्थन में यादवपुर विधानसभा के सीपीएम उम्मीदवार कामरेड सुजन चक्रवर्ती ने एक चुनावी सभा किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव लोकतंत्र का उत्सव था। अब बंगाल में मतदान का मतलब टेंशन है।
भाजपा व तृणमूल लोकतंत्र के त्योहार को खून की होली से दूषित करना चाहते हैं। बंगाल को बचाना होगा। बंगाल को शांति और सद्भाव के त्योहार पर ले जाना होगा।इस दौरान उम्मीदवार रतन राय के अलावा जलपाईगुड़ी जिले के सीपीआईएम सचिव सलिल आचार्य, जिला सचिव मंडली के सदस्य मोक्ताल हुसैन, शवकत अली देवव्रत राय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।