राजगंज, 28 नवंबर (नि.सं)। राजगंज BDO ऑफिस में विरोध प्रदर्शन के बाद ई-रिक्शा (टोटो) चालकों ने एक ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को राजगंज के फाटापुकुर के पांच सौ से ज़्यादा टोटो चालकों ने CPM के श्रमिक संगठन CITU के साथ मिलकर एक बड़ा रैली निकाला और राजगंज BDO ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। रैली को देखते हुए BDO ऑफिस परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। बाद में कुछ प्रतिनिधि BDO ऑफिस गए और एक ज्ञापन सौंपा।चालकों की मांग है कि ई-रिक्शा (टोटो) चालकों को सरकारी मान्यता और सामाजिक दर्जा दिया जाए। सभी टोटो का रजिस्ट्रेशन TTEN पोर्टल के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा 300 रुपया में हो और शोरूम से टोटो के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस रद्द किया जाए। रजिस्ट्रेशन जमा करने की डेडलाइन कम से कम 5 महीने और बढ़ाई जाए। नए टोटो खरीदने के लिए आसान शर्तों पर सब्सिडी वाला सरकारी लोन दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर आज यह ज्ञापन सौंपा गया है।
