सिलीगुड़ी, 3 नवंबर (नि.सं.)। टोटो चोरी मामले में माटीगाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम कार्तिक साहा है। बताया जा रहा है कि दो नवंबर की रात माटीगाड़ा थाना अंतर्गत तारीजोत इलाके से कोर्मू मालाकार का टोटो चोरी हो गया था।
जिसकी शिकायत उन्होंने माटीगाड़ा थाना में दर्ज कराई। दर्ज शिकायत की जांच में जुटी माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर टोटो चोर को परिवहन नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर मामले की जांच के लिए न्यायाधीश से पुलिस रिमांड की मांग किया। जिसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी कार्तिक साहा को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।