सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर टोटो चालक विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे है। आज प्रोग्रेसिव टोटो ड्राइवर्स यूनियन ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
आज संगठन की ओर से टोटो चालकों ने कमिश्नरेट के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के नेताओं ने कहा कि टोटो को लेकर राजनीति किया जा रहा है। बिना किसी नोटिफिकेशन के अलावा शहर की सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो को बंद कर दिया गया है।अगर हमारी बातों को नहीं माना गया तो हम लोग बृहद आंदोलन करेंगे। इसके अलावा टोटो चालकों ने शहर में पथावरोध करने का भी चेतावनी दिया।