एक बार फिर टॉय ट्रेन हुआ दुर्घटना का शिकार, बीच रास्ते में पलटी इंजन

कर्सीयांग, 24 फरवरी (नि.सं.)। एक बार फिर से टॉय ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर दार्जिलिंग से तीनधारे आते समय कर्सीयांग के पास गोथल्स साइडिंग में टॉय ट्रेन का स्टीम इंजन पलट गयी।
जानकारी के अनुसार डीएचआर की डिजल ट्रेन के जरिये स्टीम इंजन को मर्रामत के लिए तीनधारे स्थित रेलवे कारखाना ले जाया जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है। हालंकी की इस घटना में किसी के हाताहात होने की कोई खबर नहीं है। इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गयी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişmatadorbet girişmarsbahis güncel girişbaywinJOJOBETjojobet girişgrandpashabet