सिलीगुड़ी,7 मई (नि.सं.)। ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना शनिवार रात को फूलबाड़ी1 नंबर अंचल के गोरामोड़ इलाके में घटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात को गोरामोड़ इलाके में एक ट्रक ने दो बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गयी। वहीं, एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। एनजेपी पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।