नक्सलबाड़ी,30 नवंबर (नि.सं.)। एशियन हाईवे पर ट्रैफिक जाम में खड़ी एक लॉरी को पीछे से दूसरे लॉरी ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक लॉरी चालक की मौत हो गई। जिससे नक्सलबाड़ी के एशियन हाईवे 2 के रथखोला मोड़ इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम जितेंद्र यादव है। वह बिहार का रहने वाला था।
बताया गया है कि खोरीबाड़ी के पानीटंकी में यांत्रिक खराबी के कारण एक ट्रक फंस गया। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबरी कतार लग गईं तभी ट्रैफिक में खड़ी एक लॉरी को दूसरी लॉरी ने टक्कर मार दी। इस घटना में सामने वाली लॉरी का चालक सड़क पर गिर गया और घातक लॉरी के पहियों से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर, सूचना पाकर नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस का अनुमान है कि यह हादसा आज तड़के अधिक नींद के कारण हुआ।