सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने आज मल्लागुड़ी में ट्रैफिक डीसीपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और थाना ट्रैफिक के आईसी, ओसी उपस्थित थे। इस दौरान कमिश्नर सी. सुधाकर ने कहा कि नए कार्यालय से ट्रैफिक विभाग को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। इस नए कार्यालय से डीसीपी ट्रैफिक शहर की यातायात व्यवस्था और रोजमर्रा की आवाजाही पर निरंतर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से यह नया कार्यालय शुरू किया गया है। इस नये कार्यालय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी काजी सम्मसुद्दिन अहमद बैठेंगे।
