सिलीगुड़ी,9 मई(नि.सं.)।सिलीगुड़ी में ट्रैफिक पुलिस और एमवीआई छोटे मालवाही वाहन चालकों को बिना कारण परेशान कर रही है। घुस न देने पर 40 से 50 हजार रूपये का चलान काट रही है। यह आरोप लगाकर आज छोटे मालवाही वाहन चालकों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
उनका कहना है कि सड़कों पर मालवाही वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। चालान के नाम पर हजारों रुपये काटे जा रहे। जिसके चलते मालवाही वाहन के मालिक और चालकों को परिवार के लिये दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। आज सिलीगुड़ी के छोटे मालवाही वाहन चालकों ने इंदिरा गांधी मैदान में काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कारण जगह-जगह उन्हें रोका जाता है।
ओवर लोड, डेंजर्स ड्राइविंग जैसे विभिन्न कारण बताकर उनसे हजारों रुपये चलान काटा जा रहा है। इतना ही नहीं उनसे खूलेआम घूस भी मांगा जाता है। उनका कहना है कि वे वाहन का किश्ती दे,परिवार का भरण-पोषण करे या फिर चलान कटवाएं। उनकी मांग है कि ट्रैफिक पुलिस और एमवीआई उन्हें परेशान करना बंद करे और छोटे मालवाही वाहन चालकों को रियायत दे।
