सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा के आलो चौधरी मोड़ इलाकेे में जाम की समस्या से राहगिरों को काफी परेशानी हो रही है। आलो चौधरी मोड़ इलाकेे में ट्रैफिक पुलिस न होने के कारण उक्त समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से ट्रैफिक जाम समस्या के समाधान के लिये कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है।
वहीं, माध्यमिक परीक्षा के दौरान माध्यमिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक अच्छे से पहुंच सके इस लिये ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न प्रकार के पहल की जाती है, लेकिन उक्त इलाके में ट्रैफिक जाम को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है। जिसके चलते परीक्षार्थियों को जाम की समस्या में फसना पड़ रहा है। आज गणित की परीक्षा है। वहीं, आज आलो चौधरी मोड़ इलाकेे में परीक्षार्थियों को जाम में फसा देखा गया।
इसके बाद ट्रैफिक जाम की समस्या को समाधान करने हेतु 26 नंबर वार्ड के पार्षद दीपायन राय सामने आये। उन्होंने खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल कर इलाके को जाममुक्त किया। पार्षद दीपायन राय ने कहा कि इस जाम की समस्या को लेकर सिलीगुड़ी थाने मेें जानकारी दी गयी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। बाध्य होकर उन्हें आज खुद सड़कों पर उतर कर इलाके को जाममुक्त करना पड़ा। वह भविष्य में यातायात समस्या के स्थायी समाधान के बारे में थाने में लिखित शिकायत दर्ज करेेेंगे।