राजगंज, 16 दिसंबर(नि.सं)। नियंत्रण खो जाने के कारण कोयला लदा एक ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। यह दुर्घटना सोमवार देर रात सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज के बंधुनगर इलाके के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर गुजरात से कोयला लेकर भूटान की ओर जा रहा था। बंधुनगर के पास पहुंचते ही अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यह हादसा हुआ है।
इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक को मामूली चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई।
फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
