कूचबिहार,24 जनवरी (नि.सं.)। उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय ने आज एनबीएसटीसी की नई वेबसाइट का उद्घाटन किया। अब लोग डिपो से बस के प्रस्थान का समय वेबसाइट के माध्यम से जान सकेंगे। इसके अलावा जल्द ही ऑनलाइन के माध्यम से यात्री दूर-दराज की बस टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। एनबीएसटीसी राज्य के विभिन्न जिलों में सेवाएं देते आ रहा है।
वर्तमान में 600 से अधिक बसें सड़कों पर चल रही हैं। अभी तक संस्था की अपनी वेबसाइट nbstc.in थी, लेकिन वहां कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। जिससे यात्रियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन दिक्कतों को दूर करने के लिए पुरानी वेबसाइट को नया रूप देकर आज इसका उद्घाटन किया गया है। इस नई वेबसाइट पर डिपो के हिसाब से किस रूट पर कौन सी बस चलती है, डिपो के फोन नंबर, कर्मी संख्या, पर्यटन,अधिकारियों के फोन नंबर समेत तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा सब कुछ ऑनलाइन और ई-टिकट सिस्टम शुरू की जा रही है। इससे यात्री ट्रेनों की तरह ही घर बैठे दूर-दराज की बस टिकट बुक कर सकते हैं। यह सिस्टम अगले 3 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगी। वहीं, चेयरमैन पार्थप्रतिम राय ने कहा कि बहरामपुर-कोलकाता मार्ग पर सीएनजी बसें चलाई जाएंगी।