सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं)। भारतीय मजदूर संघ अनुमोदित कैजुअल एंड कॉन्ट्रैक्ट लेबर यूनियन ने ट्रेन सेवाओं को सामान्य करने की मांग में एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किए गए थे।
इसके बाद जनजीवन और वाहनों की यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गये है। हालांकि, ट्रेन की आवाजाही अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है।जिसके चलते ट्रेन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर करने वाले अस्थायी व श्रमिकों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जल्द से जल्द सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग में कैजुअल एंड कॉन्ट्रैक्ट लेबर यूनियन की डाबग्राम फूलबाड़ी कमिटी ने आज रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान संगठन के दार्जिलिंग जिला सचव विश्वजीत गुह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।