अलीपूरद्वार, 13 जनवरी (नि.सं )। अलीपूरद्वार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ते तरफ से एक नई पहल देखी गई। अलीपूरद्वार जिला ट्रैफिक पुलिस के तरफ से मदारी हॉट टोल प्लाजा के पास ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के तहत वाहन चालकों को चाय पिलायी गई। इस दौरान अलीपूरद्वार ट्रैफिक इंस्पेक्टर जयदेव मोदक, हासिमाड़ा ट्रैफिक ओसी विजय दे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। ओसी विजय दे खुद वाहन चालकों को रोक – रोक कर चाय पिला रहे थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस का यह नई पहल का मकसद ठंड से वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नींद न आये, इसी को ध्यान में रखकर किया गया था। ट्रैफिक पुलिस का मानना है इस पहल से सड़क हादसे से रोका जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह 4 :30 से 6 बजे तक वाहन चालकों को चाय और पानी की व्यवस्था की गई थी।