सिलीगुड़ी, 08 सितंबर (नि.सं.)। डुआर्स पहले ही खुल चुकी है और अब पहाड़ में भी धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। वहीं, पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाने के उद्देश्य से ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग में मंगलवार को पर्यटन संगठन की तरफ से एनजेपी स्टेशन में एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया है। डुआर्स टूरिज्म डिवेलप्मन्ट फोरम एवं हिमालियन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डिवेलप्मन्ट नेटवर्क की तरफ से अलीपुरद्वार, मदारीहाट, मालबाजार और एनजेपी में न्यूनतम टूरिस्ट स्पेशल व पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की मांग में इस कार्यसूची का पालन किया गया।
संगठन की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन शुरू होने से पर्यटन उद्योग क्षेत्र से से जुड़े लोगों को थोरी सी उम्मीद की किरण मिलेगी। हिमालियन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डिवेलप्मन्ट नेटवर्क की तरफ से सम्राट सान्याल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के बाद रेलवे अधिकारीयों ने इस विषय पर संस्था के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया है।