कूचबिहार, 18 नवंबर (नि.सं.)। कूचबिहार के तूफानगंज में नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया है। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, जिलाशासक पवन कादियान, कूचबिहार नगरपालिका चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने आज रिबन काटकर और हरी झंडी देखाकर बस स्टैंड का उद्घाटन किया।बताया गया है कि कुल 4 करोड़ 96 लाख 91 हजार 976 रुपये की लागत से उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से नया बस स्टैंड बनाया गया है।
तूफानगंज1 नंबर ब्लॉक अंतर्गत अंदरान फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के कालीबाड़ी चौपथी में वर्ष 2018 में नया बस स्टैंड बनाने का काम शुरू हुआ था।तीन मंजिला इमारत वाले इस बस स्टैंड में आठ पार्किंग स्थल हैं।
इस नए बस स्टैंड से यात्री कूचबिहार, बक्सिरहाट, अलीपुरद्वार, कामाख्यागुड़ी, बारोबिशा, रामपुर, धलपल रसिकबिल सहित विभिन्न स्थानों मेंं जा सकते है। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि जब रवींद्रनाथ घोष मंत्री थे तब काम शुरू हुआ था। कोरोना के कारण काम में थोड़ी देरी हुई थी। यह बस स्टैंड आज से खुल गया है। सभी सार्वजनिक और निजी बसें यहां से चलेंगी।