सिलीगुड़ी में टोटो चालक से मारपीट व छिनतई! दो गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी,1 फरवरी(नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने टोटो चालक से लूटपाट के मामले में दो युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान अमरदीप सोनी और मोहम्मद अली राजा के रूप में हुई है। दोनों युवक एनजेपी इलाके के निवासी है। बताया जा रहा है कि जोटियाकाली निवासी टोटो चालक सरीफुल हुसैन गुरुवार की रात एनजेपी स्टेशन पर यात्रियों को छोड़कर घर लौट रहा था। एनजेपी थाने से कुछ ही दूरी पर डीएस कॉलोनी इलाके में स्कूटी सवार दो युवक सरीफुल को रोक लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने पहले टोटो चालक सरीफुल की पिटाई की और फिर उसे एनजेपी नेताजी मोड़ इलाके में ले जाकर उससे दो हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया। जिसके बाद टोटो चालक सरीफुल ने शुक्रवार को एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात रेलवे अस्पताल मोड़ से दोनों छिनतईबाज युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से पुलिस ने रूपये भी बरामद कर लिए है। हालांकि मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी नामजद अपराधी हैं। गिरफ्तार दोनों युवकों को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *