राजगंज, 26 मार्च (नि.सं.)। दो मालवाहक वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गए है। घटना मंगलवार रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी 31 (डी) राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज के सरियाम मोड़ इलाके में घटी है। घायल व्यक्ति का नाम रतन राय है।
बताया जा रहा है कि बीती रात राजगंज के सरियाम मोड़ इलाके में एक कैंटर ट्रक और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। इससे कैंटर का चालक घायल हो गए। दुर्घटना के समय चालक नशे में था। जिस वजह से यह दुर्घटना घटी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को बरामद कर राजगंज ग्रामीण अस्पताल भेजा। हालांकि, लॉरी मौके से निकल चुका था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।