राजगंज, 24 दिसंबर(नि.सं)। राजगंज में एक तेज रफ्तार छोटे मालवाहक वाहन की टक्कर से तृणमूल कांग्रेस के नेता सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में एक राजगंज के पानिकौरी ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस अंचल अध्यक्ष उत्तम राय और दूसरा सरकारपाड़ा इलाके का निवासी मोलिन राय (18) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात बेलाकोबा की ओर से तेज गति में आ रहे एक छोटे मालवाहक वाहन ने पहले सरकारपाड़ा इलाके में युवक मोलिन राय को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मलिन को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार होने की कोशिश में बागडोगरा ऑफिस इलाके में दूसरी दुर्घटना का कारण बना। उस समय पानिकौरी ग्राम पंचायत के क्षेत्र अध्यक्ष उत्तम राय बाइक से घर लौट रहे थे। मालवाहक वाहन की टक्कर से वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर फैलते ही इलाके में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने मालवाहक वाहन में आग लगा दी। स्थिति को काबू में करने के लिए राजगंज थाना और बेलाकोबा फाड़ी की बड़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद बुधवार को राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी सहित कई पार्टी नेताओं ने मृतक मोलिन राय और उत्तम राय के घर जाकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। नेताओं ने परिवारों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
