सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एसओजी और डीडी की टीम ने संयुक्त अभियान चलते हुए मादक तस्करी की योजना को विफल कर दिया। इस मामले में दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा के चांदमुनि फोर लेन एलिवेटेड सड़क के ऊपर दो महिला और एक युवक ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के उद्देश्य से पहुंचे थे। इधर, इसकी भनक लगते ही एसओजी और डीडी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर संदेह के आधार पर तीनों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपियों के पास से 500 ग्राम ब्राउन शुगर और कुल 5 लाख 16 हजार रुपये नगद बरामद हुआ। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के नाम आरसिदा खातून (30), आजमेरी खातून (22) और एमडी आजाद (19) है। सभी माटीगाड़ा अंतर्गत विश्वास कॉलोनी के निवासी बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपी माटीगाड़ा में हाथ-बदल के बाद मादक पदार्थ सिलीगुड़ी में तस्करी करने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है? यह पता लगाने के लिए अदालत से आरोपियों की रिमांड की मांग की जाएगी।
