सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 12 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। सिलीगुड़ी की अनन्या पुरकायत ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा में राज्य में आठवें स्थान हासिल किया। उसे उच्चमाध्यमिक परीक्षा में 492 अंक मिले है। अनन्या सिलीगुड़ी के जोत्सनामयी हाई स्कूल की छात्रा है।
उसने माध्यम परीक्षा में भी राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया था। अनन्या को स्कूल में हमेशा मेधावी छात्रा के रूप में जाना जाता था। पढ़ाई के अलावा उसे नृत्य करना, गाना और चित्र बनाना भी पसंद है। अनन्या अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं। लेकिन अनन्या ने कहा कि अगर परीक्षा देकर उसे यह नंबर मिलता तो और अच्छा होता।
ज्ञात हो कि कोरोना की स्थिति के चलते इस साल उच्च माध्यमिक की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अनन्या के माता-पिता भी अपनी बेटी की सफलता से खुश हैं। वहीं, प्राईमारी काउंसिल के चेयरमैन डॉक्टर सुप्रकाश राय और स्कूल निरीक्षक कार्यालय के अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभिवादन संदेश लेकर अनन्या के घर पहुंचे। उन्होंने उसे बधाई व शुभकमनाएं दी।