सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। कम वेतन में पिता कबाड़ी दुकान में कर्मचारी के तौर पर काम करते है। लेकिन बेटी काकली साहा ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर परिवार के साथ-साथ शहर का नाम रोशन किया है। काकली साहा सिलीगुड़ी तराई तारापद आदर्श विद्यालय की छात्रा है। वह फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके की निवासी है।
काकली साहा ने उच्च माध्यमिक में कुल 483 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिवार में अभाव के बावजूद भी बच्ची की इस सफलता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। काकली भविष्य में डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी बनना चाहती हैं, लेकिन वह अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आर्थिक संकट के बीच उसका सपना सच होगा या नहीं। आर्थिक मदद मिले तो उसका सपना पूरा हो सकता है। वह अब ट्यूशन पढ़ाकर या कोई काम करके अपने पिता का साथ देने चाहती है।
काकली ने कहा कि इस सफलता में कई लोगों ने मेरी मदद की है। कई बार ऐसा हुआ है कि रूपये के अभाव में मैं ट्यूशन फीस नहीं दे पाई हूं। अधिकारी बनने का सपना है। लेकिन मैं ट्यूशन पढ़ाकर अपने पिता की मदद करना चाहती हूं। अगर कोई पढ़ाई के लिए मदद करता है तो मेरा सपना पूरा होगा।
काकली की मां ने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी स्कूल में फर्स्ट आई है। बेटी के सपनों को साकार करने में आर्थिक बाधाएं आ रही है। लेकिन अगर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ाता है तो बहुत फायदा होगा। कई बार पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए कर्ज लेना पड़ता है।