राजगंज, 10 अगस्त (नि.सं.)। उद्घाटन के डेढ़ महीने के भीतर सड़क की बेहाल दशा हो गयी है। इसे लेकर इलाका वसियों ने सड़क निमार्ण के कार्य पर सवाल उठाये है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने राजगंज में पानिकौरी से राजगंज बाजार तक पक्की सड़क का निर्माण किया था।सड़क का निर्माण लगभग 2 करोड़ की लागत से किया गया था। गत 26 जुलाई को सड़क का उद्घाटन किया गया था। लेकिन अब उक्त सड़क कई जगहों पर टूटने लगी है, जिसके चलते कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क कई जगहों से टूटने लगा है। इसकी जानकारी ब्लॉक प्रशासन को दी गई है। वहीं, दुर्घटना से बचने के लिए राजगंज पुलिस की ओर से बैरिकेड लगाये गये है।
इस संबंध में राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के कुछ हिस्से धस गये है।उन्होंने कहा कि मैं एसजेडीए चेयरमैन को इस संबंध में सूचित करूंगा और बारिश के बाद सड़क की मरम्मत की जाएगी।