गाजोलडोबा, 23 दिसंबर (नि.सं.)। उद्घाटन के तुरंत बाद ही गाजोलडोबा के नया सस्पेंशन ब्रिज बंद कर दिया गया है। नए ब्रिज को देखने आए पर्यटकों को ‘नो एंट्री’ का बोर्ड देखकर वापस लौटना पड़ रहा है।
बताया गया है कि सिडनी हार्बर ब्रिज की तर्ज पर बनाया गया गाजोलडोबा के सस्पेंशन ब्रिज उद्घाटन के कुछ दिनों बाद से ही बंद कर दिया गया है। साथ ही बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं। जिससे पर्यटकों को ब्रिज पर रास्ता बंद देखकर निराश होकर लौटना पड़ रहा है।प्रशासन सूत्रों के अनुसार ब्रिज का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते नए ब्रिज पर कुछ दिनों के लिए यातायात रोक दिया गया है।
हालांकि, नए पुल के आसपास आम लोगों और पर्यटकों का उत्साह देखने लायक है। ब्रिज पर यातायात की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी कई लोग ब्रिज के पास तस्वीरें लेते नजर आ रहे है। इस संबंध में इलाके के विधायक और गाजोलडोबा विकास बोर्ड के वाइस चेरयरमैन खगेश्वर राय ने कहा कि कुछ काम पूरा न होने के कारण ब्रिज को बंद कर दिया गया है। नए साल की शुरुआत से पहले ब्रिज पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।