सिलीगुड़ी, 14 मार्च (नि.सं.)। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अक्षय कुमार मैत्र संग्रहालय की पहल पर दो दिवसीय मेगा म्यूजियम प्रदर्शनी शुरू हुई है। इस प्रदर्शनी में ऐतिहासिक सिक्के, ब्रिटिश काल के स्टांप पेपर, पेंसिल में लघु चित्र, टेराकोटा कला प्रदर्शनी, मेदिनीपुर के हस्तशिल्प सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न लोगों की संस्कृति को स्टालों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। इस दिन प्रदर्शनी में सिलीगुड़ी समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर संग्रहालय के पर्यवेक्षक डॉ. मलय साहा ने कहा कि दो दिवसीय मेगा म्यूजियम प्रदर्शनी में पहाड़ और मैदानी लोगों की विलुप्त होती संस्कृति को उजागर किया गया है। इसके माध्यम से शोधकर्ता अपना काम और शोध कर सकते है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा म्यूजियम प्रदर्शनी का आयोजन
14
Mar
Mar