सिलीगुड़ी, 26 जनवरी(नि.सं.)। उत्तरबंग उत्सव की कड़ी में आयोजित 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन रविवार सुबह सिलीगुड़ी में आयोजित की गयी। उत्तर बंग उत्सव कमेटी द्वारा अग्रणी संघ की मेजबानी में इसका आयोजन किया गया था। हाशमीचौक से इस दौड़ का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। वहीं, एक बार फिर हाफ मैराथन में शिलांग के तीर्थ पूण का एक बार फिर जादू चल गया है। शिलांग के तीर्थ पुण ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिलीगुड़ी के शंकर मन थापा ने द्वितीय व हरियाणा के संदीप तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इन तीनों को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः एक लाख रुपये, पचास हजार रुपये व पच्चीस हजार रुपये के चेक दिए गए। दूसरी ओर, अलग से आयोजित आठ किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में कालिम्पोंग के विकास भुजेल व महिला वर्ग में सिलीगुड़ी के बागडोगरा की अनिशा मुंडा अव्वल हुई।
इन दोनों को प्रथम पुरस्कार पंद्रह – पंद्रह हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा चार किलोमीटर का ड्रीम रन भी आयोजित हुआ। इसके प्रतिभागियों को टी-शर्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी हुई। उसमें सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।