सिलीगुड़ी, 04 नवंबर (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने वेतन वृद्धि, स्थाई करण समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज से शुरू कर दिया है। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के संयुक्त सचिव सजल दत्त ने कहा कि अस्थायी कर्मचारीयों को काम के अलावे कई अन्य काम भी करवाए जाते है।
इसके अलावा उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था। लेकिन फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। यदि उनकी मांग इस बार भी पूरी नहीं की गयी तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच अस्थायी कर्मचारियों के आंदोलन के कारण चिकित्सा सेवाएं बाधित होने की आशंका जतायी जा रही है।
वहीं, पुरे मामले में मेडिकल सुपर कौशिक समझदार ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर वे ठेकेदार से बात किया गया है। लेकिन काम बंद कर आंदोलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।