सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में अस्थायी कर्मचारियों ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते कई विभागों का कार्य ठप हो गया। आम लोगों को इस वजह से काफी समस्या हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर यूनियन के आह्वान पर अस्थायी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। इसी के साथ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लोग लगातार आंदोलन करेंगे।
वर्कर यूनियन के सचिव प्रशांत सेनगुप्त ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के पद पर नियुक्त लोगों से अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा है और अतिरिक्त कार्य के लिये उन्हें वेतन भी नहीं दिया जाता। इन लोगों को न्यूनतम 7 हजार रूपये में काम करना पड़ रहा है।
आज विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही मेडिकल चौकी और माटीगाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को संभाला। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज-अस्पताल अधीक्षक कौशिक समाजदार ने कहा कि चूंकि अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर एजेंसी के माध्यम से हुआ है, इस लिये उनकी हर शिकायत के बारे में उन्हें एजेंसी को अवगर कराना होगा और फिर हम इस बारे में सीधे एजेंसी से बात करेंगे।