सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को काला झंडा दिखाया गया है। साथ ही तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने नारे भी लगाए है। बताया गया है कि आज राज्यपाल उत्तरबंग विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति से मुलाकात की। एग्जीक्यूटिव काउंसिल मीटिंग के दौरान राज्यपाल ने कुलपति से करीब एक घंटे तक बातचीत की।
बाद में राज्यपाल ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में कितने चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, इसके लिए राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में कुलपतियों के साथ बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा। बाद में विश्वविद्यालय से बाहर निकलते समय तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने राज्यपाल को काला झंडा दिखाया और जमकर नारे भी लगाए।