सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर(नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय की जमीन निजी संस्थाओं को हस्तांतरित करने का आरोप लगाते हुए उत्तरबंग विश्वविद्यालय बचाओ मंच आंदोलन में उतरी है। आज उत्तरबंग विश्वविद्यालय बचाओ मंच के आंदोलन को लेकर तनाव का माहौल देखा गया।
बताया गया है कि आज शिक्षा मंत्री के पहुंचने से पहले विश्वविद्यालय बचाओ मंच ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने माइक लगाकर विरोध शुरू कर दिया। तभी सुरक्षा गार्डों ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जिसे लेकर सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की बहस हो गई। आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के एक सदस्य जमीन बचाओ मंच से जुड़े एक प्रोफेसर और शिक्षार्थियों पर हमला किया।
इस घटना में प्रदर्शनकारी के एक शिक्षार्थी घायल हो गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी शिक्षा मंत्री को दी जाएगी।
आज शिक्षा मंत्री जब विश्वविद्यालय में दाखिल हुए तो प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री पर क्षोभ प्रकट किया। हालांकि, शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि जमीन हस्तांतरित नहीं की जा रही है। दूसरी ओर, तृणमूल छात्र परिषद की ओर से मिथुन बैश्य ने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार हैं। विश्वविद्यालय में बाहरी लोग आकर झमेला करने की कोशिश कर रहे हैं।