सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या के सामने धरने पर बैठते ही एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला को एनजेपी पुलिस थाने ले जाया गया।आज मुख्यमंत्री की उत्तरकन्या में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूचबिहार जिलों के साथ प्रशासनिक बैठक थी।
अलीपुरद्वार की निवासी उमा गोस्वामी उत्तरकन्या के गेट के बाहर धरने में बैठने के तैयार हुई थी। तभी महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।तृणमूल किसान शाखा की सचिव और राज्य कमिटी की सदस्य उमा गोस्वामी ने दो दिन पहले एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि उन्हें 2009 में लाइब्रेरी में नौकरी देने कार आश्वासन देकर अलीपुरद्वार डीएलओ कार्यालय से जलपाईगुड़ी डीएलओ कार्यालय भेजा गया था।
हालांकि, कुछ दिन बाद नौकरी के लिए रूपये की मांग की गई। उमा गोस्वामी ने कुछ रूपये भी दिये थे। आरोप है कि इसके बावजूद भी नौकरी नहीं मिली।इसके बाद उन्होंने विभिन्न तरीकों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की कोशिश भी की थी। इसीलिए वह आज उत्तरकन्या के बाहरधरने में बैठने के लिए गयी थी।