केंद्र सरकार द्वारा बीमा के 50 लाख रुपये उत्तर बंगाल में शाहिद हुए पहले कोरोना योद्धा के परिवार को मिल गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने फ्रंट लाइन में काम के रहे कर्मचारियों के लिए बीमा की घोषणा की थी। इस बीच दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा ब्लॉक स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर के स्वस्थ्य विभाग मंक कार्यरत विष्णु चट्टोपाध्याय कोरोना से संक्रमित हो गए थे। कुछ ही दिन बाद कोरोना के चलते उनकी मौत हो गयी। आप को बतादे कि विष्णु चट्टोपाध्याय कोरोना से मरने वाले पहले स्वस्थ्य कर्मचारी थे।
जिसके बाद सांसद राजू बिष्ट ने इसकी जानकरी केंद्र सरकार को दी। सांसद राजू बिष्ट ने कोशिश की थी कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द बिमा के रुपये मिले। वहीँ, गुरुवार को विष्णु चट्टोपाध्याय की पत्नी के अकाउंट में 50 लाख रुपये पहुंच चुके है। वहीं दूसरी तरफ राजू बिष्ट ने सरकार से पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपील की है। साथ ही राज्य सरकार से भी उनके वादे अनुसार पीड़ित परिवार को बीमा के रुपये देने के लिए आवेदन किया है।