करंदीघी, 21 मई (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के करंदीघी के विधायक गौतम पाल की पहल पर सेफ हाउस बनाया गया है। करंदीघी प्रखंड के मॉडल स्कूल में बनाये गए सेफ हाउस का उत्तर दिनाजपुर जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा ने रिबन काट कर उद्घाटन किया।
इस दौरान रायगंज के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, करंदीघी विधायक गौतम पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार इस सेफ हाउस में 100 बेड हैं।
सेफ हाउस में मरीजों के लिए उचित इलाज सहित पोस्टिक खाने की व्यवस्था हैं। वहीं, विधायक की पहल से क्षेत्र के निवासी खुश हैं।