सिलीगुड़ी,6 दिसंबर (नि.सं.)।सागुन हांसदा और स्वप्ना मुंडा ने नीट परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त किया। साथ ही उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डाॅक्टर की पढ़ाई करने अवसर भी मिला है।
आदिवासी समाज को उनकी सफलता पर गर्व है।वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा दोनों को संबर्द्धना दिया गया। आज वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से एक कार्यक्रम के माध्सम से दोनों को संबर्द्धना दी गयी। इसके अलावा सिलिगुड़ी के एक जानेमाने डॉक्टर जीबी दास ने दोनों को 20 हाजर रूपये देकर मदद की।
इतना ही नहीं उन्होंने एक लाख रुपये की लागत से बातासी के झिनंगा जोत में एक कम्यूनिटी हाॅल भी बनाया है। इस अवसर पर बनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर फुगलिया, सचिव विजय अग्रवाल, सहसंगठन के आशीष कुमार दास च मनी लामा समेत उपस्थित थे।