सिलीगुड़ी से पर्यटकों को नहीं ले जा सकेंगी दार्जिलिंग की गाड़ियां, चालकों की सड़क पर निगरानी

सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (नि.सं)। आज से दार्जिलिंग की गाड़ियां सिलीगुड़ी से टूरिस्ट को नहीं ले जा पाएंगी। सोमवार को तराई के गाड़ी चालक संगठनों ने यह ऐलान कर दिया था। पिछले कुछ हफ्तों से आरोप लग रहे हैं कि सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाले टूरिस्ट की गाड़ियों को साइड सीन पर रोक दिया जाता है।
इस बारे में कई बार बात हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है। इसके बाद सोमवार को समतल इलाकों के चालकों ने भी कहा कि दार्जिलिंग से किसी भी गाड़ी को समतल इलाकों से टूरिस्ट को ले जाने की इजाज़त नहीं होगी। गाड़ियों को टूरिस्ट को यहीं उतारकर खाली जाना होगा।
मंगलवार सुबह से टूरिस्ट हमेशा की तरह सिलीगुड़ी की गाड़ियों में दार्जिलिंग जा रहे है। हालांकि, चालक इस समस्या का जल्द हल चाहते है। सभी चाहते हैं कि दोनों पक्ष बैठकर बातचीत करें और इस मसले को सुलझाएं।
इससे पहले, पहाड़ों में गाड़ियां रोके जाने की वजह से समतल इलाकों के चालकों और टूर ऑपरेटर्स के संगठनों ने इस मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस और दूसरे लोगों से संपर्क किया था। बाद में एडमिनिस्ट्रेशन की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई थी। वहां, पहाड़ चालक संगठनों ने मांग की कि टूरिस्ट पहाड़ों में घूमने के लिए उनकी गाड़ियां किराए पर लें। सिलीगुड़ी की गाड़ियां टूरिस्ट को पहाड़ों पर ले जाएगी। इसीलिए इस बार समतल इलाकों के चालकों ने भी जवाबी कदम उठाए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *