सिलीगुड़ी, 13 मार्च (नि.सं.)। अन्याय और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमलों और हत्याओं के खिलाफ भाजपा की ओर से एक धिक्कार रैली निकाली गयी है।
बताया गया है कि आज19 डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा की ओर से एनजेपी के नेताजी मूर्ति के सामसे से एक धिक्कार रैली निकाली गयी जो एनजेपी थाने के सामने आकर संपन्न हुई। इस रैली में भाजपा के प्रदेश महासचिव रथिन बोस समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।