सिलीगुड़ी, 1 अक्टूबर (नि.सं.)। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मंगलवार को विधान मार्केट के प्रभावित व्यवसायियों को वित्तीय मुआवजे के चेक सौंपे गये है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम में राज्य सरकार की ओर से व्यवसायियों को चेक सौंपे गये है।
9 व्यवसायियों को 1-1 लाख रुपए और 14 व्यवसायियों को 50- 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक में व्यवसायियों के लिए मुआवजे की घोषणा की थी।
साथ ही नगर निगम को दुकानें बनाने का आदेश भी दिया था।आज चेक देने के बाद मेयर गौतम देव ने व्यवसायियों के साथ एक बैठक भी की है। पूजा से पहले कुछ दुकानों के निर्माण को लेकर चर्चा भी हुई। मेयर ने कहा कि मेयर राहत कोष से भी मुआवजा दिया जायेगा।