सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। नई विस्टाडोम टूरिस्ट विशेष ट्रेन ने आज से शुरू हो गई है। आज विस्टाडोम टूरिस्ट विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर एनजेपी स्टेशन से रवाना हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला,विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी ने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
यह ट्रेन हर हफ्ते शुक्रवार,शनिवार और रविवार को सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन से अलीपुरद्वार स्टेशन तक चलेगी। वहीं, इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच के अलावा नॉन एसी चेयर कार और एसी चेयर कार हैं। विस्टाडोम कोच में कुल 44 सीटें हैं। इन कोच में बड़े शीशे की खिड़कियां हैं और घुमाई जा सकते वाली सीटें हैं। इन सबकी मदद से पर्यटन या यात्री बाहर का नजारा ले सकेंगे। जब ट्रेन टूरिस्ट लोकेशन से गुजरेगी तो शीशे की बड़ी खिड़कियों से यात्री या पयर्टक बाहर आसानी से देख सकेंगे और तस्वीरें भी ले सकेंगे।
वहीं, घूमने वाली सीटों की मदद से वह सीट पर बैठे-बैठे ही जंगल के हर किनारे की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि, विस्टाडोम कोच के सभी टिकट यात्रा शुरू होने से पहले बुक हो चुकी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अगले कुछ हफ्तों के लिए टिकट पहले ही बुक कर लिए गए हैं। कई लोग वेटिंग लिस्ट में भी हैं। सिलीगुड़ी के एनजेपी से यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 20मिनट पर रवाना होगी।
वहीं, कटिहार डिवीजन के डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रेन को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। दो स्टेशनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम यात्री ट्रेन में बैठकर देख सकेंगे।