सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)।स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के अवसर पर 35 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में भक्तिनगर के नेताजी मोड़ पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।इस शिविर में पर्यटन मंत्री गौतम देव मौजूद थे।
मंत्री ने विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।दूसरी ओर, 35 नंबर वार्ड में भाजपा द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा 35 नंबर वार्ड शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।