अलीपुरद्वार,1 मार्च (नि.सं.)। चाय बागान मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने, श्रमिकों के आवास की मरम्मत,प्रोविडेंट फंड समेत कई मांगों के समर्थन में आज चाय बागान के श्रमिकों ने अलीपुरद्वार जिले के तुरतुरी चाय बागान में एक गेट मीटिंग की।
आज श्रमिकों ने लगभग दो घंटे तक चाय बागान के गेट के सामने गेट मीटिंग की।पिछले जनवरी से राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के दैनिक वेतन में 26 रुपये की वृद्धि की है।हालांकि, कई चाय बागानों में बढ़ी हुई दैनिक मजदूरी चालू हुई, लेकिन तुरतूरी चाय बागान के मजदूरों को बढ़ी हुई मजदूरी से वंचित रखा गया है।इस लिये उन्होंने आज एक गेट मीटिंग की है।
दूसरी ओर, अलीपुरद्वार जिले के मकड़ापाड़ा चाय बागान में श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भी दैनिक मजदूरी नहीं बढ़ रही है।दैनिक मजदूरी की मांग में मकड़ापाड़ा चाय बागान के मजदूर आज से आंदोलन में शामिल हुए हैं।आज श्रमिकों ने बागान के कारखाने के गेट के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया।